15 लाख दहेज लेकर आई, शादी के आठ दिन बाद हो गया कांड...दूल्हे का राज जानने के बाद माथा पीटने लगी दुल्हन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 01:31 PM (IST)
Lucknow: राजधानी लखनऊ के आईआईएम रोड इलाके में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला का कहना है कि उसका पति पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर गया और शादी के सिर्फ आठ दिन बाद उसे छोड़कर फरार हो गया।
पति का कई महिलाओं के साथ संबंध
शिकायतकर्ता अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पति मनीष कमल का चरित्र अच्छा नहीं है और उनके कई अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं। अंकिता ने आरोप लगाया कि शादी के दौरान उनसे 15 लाख रुपये नकद दहेज लिया गया और कुल 35 लाख रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये और अतिरिक्त मांग की, जिसे पूरा न करने पर उन्हें धमकाया और प्रताड़ित किया गया।
दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया
अंकिता ने बताया कि उनकी शादी 7 मार्च 2025 को देहरादून निवासी मनीष कमल के साथ लखनऊ के विनायक मैरिज लॉन में हुई थी। मनीष मूल रूप से गाजीपुर जिले के मंडी अकबराबाद रायगंज के रहने वाले हैं। शादी के बाद अंकिता गाजीपुर स्थित ससुराल पहुंची, जहां उनकी सास मीरा श्रीवास्तव, ससुर और ननद ने उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
शादी के आठवें दिन छोड़कर फरार
शादी के आठवें दिन मनीष उन्हें छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद अंकिता को पता चला कि मनीष ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना उनसे दूसरी शादी की थी। अंकिता का कहना है कि वह चाहती हैं कि पुलिस उनके पति को सजा दिलाए, ताकि वह किसी भी महिला के साथ गलत न कर सके।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
आहत अंकिता ने पति मनीष कमल, सास मीरा श्रीवास्तव, ससुर और ननद के खिलाफ लखनऊ के सैरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. सैरपुर थाने के इंस्पेक्टर मनोज कोरी ने बताया कि अंकिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

