खुशी-खुशी नहाने बाथरूम में गई युवती, तभी आई अजीब आवाज, नजारा देख महिला की निकली चीख ; पूरा मामला जान खौफ खा जाएंगे आप
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 02:34 PM (IST)

(मेरठ): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की एक महिला सुबह-सुबह अच्छे मूड में नहाने के लिए जैसे ही बाथरूम गई तो उसे अजीब सी आवाज सुनाई दी। इस पर महिला पहले तो डर गई। फिर उसने इधर उधर देखा तो वाशिंग मशीन के पाइप से एक काला सांप उसे लिपटा हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर महिला की चीख निकल गई।
पूरा मामला पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली दून हाईवे पर क्वींस लैंड कॉलोनी का है। कॉलोनी के एक मकान में पंकज राणा अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को उनकी पत्नी नहाने के लिए बाथरूम के अंदर गईं, तो बाथरूम में रखी वाशिंग मशीन के पाइप से काला ‘सांप’ निकलने से पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। सांप को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। जहरीले सांप को देखकर पहले तो सब डर गए।
फिर पंकज राणा ने सांप पकड़ने में माहिर गौरव नाम के युवक को बुलाया। जब सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया तो काफी मशक्कत के बाद सांप पकड़ में आ सका। सपेरा सांप को अपने साथ ले गया। जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली।