बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के बयान पर भड़के शिक्षामित्र, कहा- आम जनता को कर रहे हैं दिग्भ्रमित, प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 11:59 AM (IST)

बरेली: प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के बयान पर शिक्षामित्र भड़क गए हैं। मंत्री ने कहा था कि शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान वेतन नहीं दिया जा सकता। उनके बयान का विरोध जताते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि मंत्री आम जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।
शिक्षकों को समान मानदेय दिया जाना चाहिए
कपिल यादव ने कहा कि एक तरफ शिक्षकों जैसा कार्य लिया जाता है और दूसरी तरफ शिक्षामित्र बीटीसी व टेट योग्यता रखता है। उसके बाद भी मानदेय में काफी अंतर है, शिक्षकों को समान मानदेय दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी समान काम समान वेतन देने का आदेश है फिर भी हमें नही मिलता है। हम लोगों को दूसरे राज्यों की तुलना में कम पारिश्रमिक मिलता है। यह बातें रविवार को कस्बा स्थित एक बारात घर में बैठक के दौरान कही गई।
सरकार शिक्षामित्रों के प्रति संवेदनशील नहीः सत्यम गंगवार
ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम गंगवार ने कहा कि भाजपा सरकार से कई बार वार्ता की गई और वार्ता में कमेटी भी बनाई गई लेकिन कभी भी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नही की। जिससे प्रतीत होता है कि सरकार शिक्षामित्रों के प्रति संवेदनशील नहीं है। इस अवसर पर सुरेंद्रपाल वर्मा, मोहम्मद यूनुस अंसारी, दौलत राम, कृष्णा कुमारी, सतीश गंगवार, शिवलाल, सुरेंद्र आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।
प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
फतेहपुरः बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने बयान से प्रदेश की राजनीति को एक नया मोड़ दे दिया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के फतेहपुर जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने नहर कालोनी में साथियों संग एकत्रित होकर सरकार के मंत्री की निंदा की है। सुशील कहते हैं कि एक तरह पूरे प्रदेश में लगभग दस हजार शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है वहीं सरकार अमृत काल मना रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में तेईस वर्षों से शिक्षामित्र कार्यरत है और इन सालों में उनके पास सहायक अध्यापकों के साथ-साथ शिक्षामित्रों के कार्य का भी अनुभव है। सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को छात्र शिक्षक अनुपात में शामिल करते हुए शिक्षक माना गया है। सुशील तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों को अगर सम्मान नहीं दे सकती तो उसे अपमान करने का भी कोई हक नहीं है, बेसिक शिक्षा इस बयान को लेकर उन्होंने प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।
शिक्षक एवं शिक्षामित्रों के कार्य में भिन्नता होने की बात कहना दुर्भाग्यपूर्ण
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की जिला इकाई की आज़ाद पार्क में रविवार को हुई बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के बयान पर नाराजगी व्यक्त की गई। आजाद की प्रतिमा के सामने अपने कामों की लिखी तख्तियां लेकर शिक्षामित्रों ने मंत्री के बयान वापस लेने के नारे भी लगाए। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बेसिक शिक्षा मंत्री के शिक्षक एवं शिक्षामित्रों के कार्य में भिन्नता होने की बात कहना दुर्भाग्यपूर्ण है।