गोरखपुर में बोले पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री शिव प्रसाद शुक्ल-उपचुनाव में सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 07:27 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सभी सात सीटों पर हो रहे तीन नवम्बर को हो रहे उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी। पूर्व केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां उपचुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि इस चुनाव में विपक्षी दलों को एक भी सीट नहीं मिलेगी ।

मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता की अपार चाहत और लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है। यह चुनाव एकतरफा है। उन्होंने कहा कि अन्य दल अपनी जमानत बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस उपचुनाव में विपक्षी दलों का खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि देश में नरेन्द मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार, विकास, और राष्ट्र प्रेम की बयार बह रही है। मोदी जी विकास के पर्याय बन चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static