प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पीड़ित परिवार से शिवपाल ने की मुलाकात, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 07:08 PM (IST)

प्रयागराज: जिले के खेवराजपुर में जघन्य सामूहिक हत्याकांड मामले में  प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पीड़ित सुनील यादव से मुलाकात की। उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। शिवपाल ने कहा पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सीएम योगी से मुलाकात कर परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग करेंगे। जिससे बचा हुआ परिवार आर्थिक रुप से खड़ा हो सके।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि परिवार में बची हुई बच्ची का पूरा खर्च सरकार उठाए।  उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। शिवपाल ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत है जिससे अपराधियों में कानून का खौफ रहे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static