पेशाब कांड पर भड़के शिवपाल बोले ‘ये बीजेपी का असली चेहरा, होनी चाहिए जेल’
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 01:09 PM (IST)
वाराणसी: लखनऊ जिले के काकोरी इलाके में दलित बुज़ुर्ग को मंदिर परिसर में जबरन अपमानित कर पेशाब चटवाने जैसी घटना को लेरक अब सियासत तेज हो गई। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा।
वाराणसी के सकिर्ट हाउस पहुंचे यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'लखनऊ में बुजुर्ग के साथ जो हुआ, वह अक्षम्य है। भाजपा और आरएसएस के लोगों का चरित्र यही है। बुजुर्ग बीमार थे, यह किसी के साथ भी हो सकता है। यह ऐसी घटना है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भाजपा का असली चरित्र सामने आ रहा है। ये लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। देश की जनता को समझना चाहिए कि ये किस तरह के लोग हैं।' उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार धर्म के नाम पर केवल दिखावा करती है। यह सरकार पूरी तरह विफल रही है, लेकिन मीडिया इसका बखान करती रहती है।
वहीं इस घटना को लेकर आप लखनऊ जिलर अध्यक्ष इरम रिज़वी ने कहा कि 'काकोरी की यह घटना न सिफर् एक दलित बुज़ुर्ग का अपमान है, बल्कि प्रदेश की राजधानी के लिए कलंक है। जिस प्रदेश में मंदिरों में जाति पूछकर इंसानियत की हदें तोड़ी जा रही हों, वहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची।
आम आदमी पार्टी लखनऊ संगठन के साथ हर हाल में पीड़ति परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक यह लड़ाई जारी रखेगी।' प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपितों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व उचित मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की है।

