VIDEO: लंबे इंतजार के बाद पार्टी में जिम्मेदारी को लेकर Shivpal Yadav का बड़ा बयान, कहा बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य !

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 04:21 PM (IST)

लखनऊ: जी हां उत्तर प्रदेश की सियासी गलियारों में सता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौरा हाई है...कहीं जुबानी वार हो रहे हैं तो कहीं तीखे पलटवार किए जा रहे हैं...तो वहीं दूसरी ओर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस की तरफ से समाजवादी पार्टी को न्योता दिए जाने की बात लगातार कही जा रही है...लेकिन सपा अध्यक्ष इस न्योते वाली बात से इनकार कर रहे हैं...लेकिन जब न्योते वाली बात चाचा शिवपाल से की गई तो वो सीधे सीधे बचते दिखे और कहा कि राहुल गांधी ने यात्रा निकालकर अच्छा काम किया है...आगे जो हमारी पार्टी का आदेश होगा, उस पर काम किया जाएगा...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static