शिवपाल यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोले- ''प्रदेश में भ्रष्टाचारी चरम पर पहुंच गई है, बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं होता''

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 03:22 PM (IST)

इटावा (अरवीन कुमार): उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पार्टी अपनी पार्टी के जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्टी की तरफ से चुने गए नए जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में इस वक्त भ्रष्टाचारी चरम पर पहुंच गई है। बिना रिश्वत के कोई भी काम इस प्रदेश में नहीं हो रहा है।

PunjabKesari
शिवपाल यादव ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी को मजबूत करना है। पार्टी को आगे तक पहुंचाने का काम करना है। हम लोगों को प्रदेश में बदलाव लाने का काम करना है। क्योंकि इस वक्त प्रदेश की जनता काफी परेशान है। यहां लगातार महंगाई बेरोजगारी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। प्रदेश में कोई भी काम रिश्वत के बिना नहीं होता है। सरकार कहती है कि भ्रष्टाचारी हमने खत्म कर दी है, लेकिन असल में भ्रष्टाचारी यहां से ही शुरू हुई है। ऐसा कोई भी विभाग नहीं है जहां रिश्वत लेने का काम नहीं किया जा रहा। चाहे वो थाना में हो, बिजली विभाग हो या फिर कोई अन्य विभाग हो यहां बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं किया जा रहा है। जनता को सिर्फ बीजेपी ने परेशान करने का काम किया है।

PunjabKesari
देश में 2024 में होगा बदलाव
शिवपाल यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश भी हमारी पार्टी जीतेगी और उत्तर प्रदेश में भी हमारी पार्टी जीतेगी। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि 2024 में हम लोगों को काफी मेहनत करनी है और हम लोगों को जनता के बीच पहुंचकर जनता को बताना है कि भाजपा सरकार में लोग किस तरीके से परेशान है और समाजवादी पार्टी की सरकार में लोग कितने खुशहाल थे। 2024 की लोकसभा चुनाव के बाद फिर यूपी में विधानसभा के चुनाव भी होना है आप लोगों को 2027 से पहले तैयारी मजबूत करके रखती है। क्योंकि 2024 में जब केंद्र से सरकार चली जाएगी तो प्रदेश से भी सरकार चली जाएगी। यूपी सरकार के द्वारा हलाल के पैकेट पर की जा रही कार्रवाई को लेकर शिवपाल ने कहा कि यह लोग हिंदू मुस्लिम करने का काम करते रहते हैं। इनके पास इनके अलावा और कुछ नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static