प्रतापगढ़ में CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर, तेज रफ्तार कार ने भुट्टा खा रहे 4 लोगों को रौंदा, मचा हाहाकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 11:00 AM (IST)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। यह घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीरगढ़वा चौराहे पर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हुई। जहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने भुट्टा दुकान के पास खड़े 4 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर है। महिला को बेहतर इलाज के लिए रायबरेली रेफर किया गया है।

लोगों को तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, घटना CCTV में कैद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग भुट्टा खा रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रही कार ने उन पर जोरदार टक्कर मारी। यह दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे घटना की पूरी सच्चाई सामने आई है।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया, लोगों ने जताया आक्रोश
हादसे के बाद पुलिस ने कार और चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गुस्सा है और वे प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासन भी इस घटना को लेकर सतर्क हो गया है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था करने की तैयारी में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static