''मिठाई ताजी नहीं है…'' कहने पर दुकानदार के बेटे ने 10 साल के मासूम को सड़क पर पटककर बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:12 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के अंबेहटा कस्बे में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 10 साल के बच्चे को मिठाई लेने दुकान पर जाने के दौरान बेरहमी से पीटा गया। यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया है।

मिठाई ताजी ना होने की बात पर बच्चे को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद घटना
घटना के अनुसार, बच्चे ने दुकान से पूछा कि मिठाई ताजी क्यों नहीं है। बस इसी बात से दुकानदार का बेटा हिमांशु नाराज हो गया। उसने बच्चे को गुस्से में साइकिल से उठाकर सड़क पर फेंक दिया। बच्चे का सिर दुकान के लकड़ी के काउंटर से टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी ने बच्चे पर लात-घूंसों की बौछार कर दी और कुर्सी से भी हमला किया। बच्चा चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपी उसकी बात नहीं मान रहा था। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे हिमांशु बच्चे को उठाकर पटक रहा है और बेरहमी से मारपीट कर रहा है। यह वीडियो देखते ही पूरे इलाके में गुस्सा फैल गया है। स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बच्चे का इलाज जारी
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले ली। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है। बच्चे के पिता हसीन ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोपी हिमांशु के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही दोषी को सजा दिलाई जाएगी। अभी बच्चे का इलाज चल रहा है और परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। पुलिस ने कहा है कि इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static