ललितपुर गैंगरेप कांड पर बोलीं मायावती, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 12:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ललितपुर के पाली थाना में पुलिस द्वारा की गई एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को शर्मनाक बताया है।उन्होंने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, ललितपुर जिले में सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने गई 13 साल की एक लड़की से थानाध्यक्ष ने कथित रूप से दुष्कर्म किया है। इंस्पेक्टर सहित 6 लोगो के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा थाना पाली में दर्ज किया गया है।

 


इस मामले में एडीजी जोन ने पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आरोपी निलंबित  SHO तिलकधारी सरोज समेत 4 लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि घटना में जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती है तब तक  डीआईजी झांसी को वहां पर रहने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषी कोई भी हो उस कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static