श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोट कांड: जौनपुर कोर्ट में आरोपी हिलाल और नफीकुल की हुई पेशी, अब जमानत याचिका पर 20 को सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 08:41 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर की एक अदालत में बुधवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन बम विस्फोट कांड के आरोपी हिलाल और नफीकुल विश्वास को कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। दोनों की जमानत याचिका पर अब 20 मई को सुनवाई होगी। 

आरोपी नफीकुल की ओर से कोर्ट में दूसरी बार जमानत याचिका दायर की गई, इसमें उसने कहा है कि उसे मुकदमे में गलत ढंग से आरोपी बनाया गया है। वह लंबे समय से जेल में बंद है, प्राथमिकी में वह नामित नहीं है और न ही उसके पास से कोई बरामदगी हुई है। जौनपुर में अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अरविंद कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने पत्रावली व जमानत पर सुनवाई के लिए 20 मई की तिथि तय की है।      

गौरतलब है कि 28 जुलाई 2005 को सिंगरामऊ क्षेत्र के हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास श्रमजीवी विस्फोट कांड में 14 लोग मारे गए थे। इसमें 50 से अधिक यात्री घायल हो गए थे। दो आरोपी रोनी व औबेदुरर्हमान को कोर्ट पहले ही फांसी की सजा सुना चुकी है। अपील उच्च न्यायालय इलाहाबाद में लंबित है।

 

…………….

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static