Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में चली गोलियां, कानपुर के शुभम की खत्म हो गई जिंदगी... CM योगी ने खुद संभाली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:38 PM (IST)

Kanpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी 31 वर्षीय व्यवसाई शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के जिलाधिकारी को फोन करके पीड़ित परिवार का हाल जाना और उसकी हर संभव मदद करने के आदेश दिए। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी और उनकी हत्या उनकी पत्नी आशान्या के सामने हुई। सीमेंट व्यवसाय से जुड़ी एक ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के 9 अन्य सदस्यों के साथ जम्मू-कश्मीर में एक सप्ताह की छुट्टी मनाने गए थे। उनके माता-पिता, बहन, बहनोई और उनकी बहन के ससुराल के लोगों ने पहलगाम पहुंचने से पहले सोनमर्ग और गुलमर्ग का दौरा किया था।
घुड़सवारी करते वक्त आतंकियों ने ली जान, पत्नी के सामने शुभम को मारी गोली
शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी के अनुसार नवविवाहित जोड़े ने मंगलवार को दोपहर में पहलगाम में घुड़सवारी करने का फैसला किया, जबकि परिवार के बाकी लोग अपने होटल के पास ही रुके थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान 2-3 आतंकवादी शुभम और उसकी पत्नी के पास पहुंचे। हमलावरों ने उनसे पहचान पूछने के बाद शुभम के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने मनोज को फोन पर यह खबर दी। द्विवेदी ने बताया कि परिजन शुभम का शव कानपुर वापस लाने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
‘कलमा पढ़ो’ का फरमान, जवाब ना देने पर सिर में मार दी गोली
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद के लिए अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए हैं। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि आतंकवादियों ने पहले शुभम से ‘कलमा' (इस्लामी आस्था की घोषणा) पढ़ने को कहा और ऐसा ना करने पर उसके सिर में गोली मार दी। सौरभ ने आगे बताया कि शुभम की हत्या करने के बाद एक आतंकवादी ने उसकी पत्नी की ओर मुड़कर कहा कि अपनी सरकार को बताओ कि हमने तुम्हारे पति के साथ क्या किया।
CM योगी की संवेदना, डीएम पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने
जिलाधिकारी (डीएम) जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस आयुक्त (सीपी) के साथ बुधवार को शोकाकुल परिवार और उनके रिश्तेदारों से मुलाकात की। एक अधिकारी ने पुष्टि की कि जिला प्रशासन ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। सिंह ने शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गहरी चिंता से अवगत कराया। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मुख्यमंत्री ने फोन पर मुझसे पीड़ित के परिवार के बारे में जानकारी ली और उन्होंने दुख की इस घड़ी में पीड़ित के पैतृक गांव में परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए व्यक्तिगत रूप से जाने का निर्देश दिया।
'शव लाने से लेकर हर मदद सुनिश्चित करेगा प्रशासन'
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि परिवार को हर संभव सहायता मिले।उन्होंने आगे कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को कोई कठिनाई ना हो और शव को लाने सहित सभी काम सुचारू रूप से और सुरक्षित तरीके से किए जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने और पुलिस आयुक्त अन्य अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया और संवेदना व्यक्त की। सिंह ने कहा कि हालांकि दुख की इस घड़ी में सांत्वना देने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है, लेकिन मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन शुभम के अवशेषों को कानपुर वापस लाने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं।