''हमने कहा- हम हिंदू हैं…और आतंकी ने बिना सोचे दाग दी गोली'', पहलगाम में पत्नी की आंखों के सामने उजड़े सुहाग की आपबीती रुला देगी

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 10:26 AM (IST)

Kanpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। आतंकियों ने एक टूरिस्ट ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब पहली बार शुभम की पत्नी ऐशान्या मीडिया के सामने आईं और उन्होंने वो भयावह मंजर बयान किया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।

'हमने कहा हिंदू हैं... और आतंकी ने गोली चला दी'
मीडिया से बातचीत में ऐशान्या ने कहा कि हम सब बैसरन में बैठे थे, हंसी-मजाक चल रहा था। तभी अचानक कुछ आतंकी आए। उन्होंने बंदूक शुभम की तरफ तानी और पूछा-हिंदू हो या मुसलमान? पहले हमें कुछ समझ नहीं आया। फिर उन्होंने दोबारा वही सवाल दोहराया। हमने कहा-हिंदू। और बिना एक पल गंवाए उन्होंने शुभम को गोली मार दी। ऐशान्या ने बताया कि हमले में सबसे पहले आतंकियों का सामना उन्हीं से हुआ। हमले में पहली गोली शुभम को ही मारी गई। वो मेरी आंखों के सामने गिर पड़े। मैं चीखती रही लेकिन कुछ नहीं कर सकी।

शादी की तस्वीरें बनीं अब यादों का बोझ
मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर शुभम और ऐशान्या की शादी की तस्वीरें वायरल हैं। सिर पर सेहरा, मुस्कुराता चेहरा और नई जिंदगी की शुरुआत के वो पल अब ऐशान्या के लिए असहनीय बन चुके हैं। जो एल्बम कभी सबसे हसीन यादें थीं, आज वही दर्द की दास्तां बन गई हैं। ऐशान्या की चुप्पी अब उस चीख की तरह है, जो शब्दों में बयान नहीं हो सकती।

'तुम मोदी को जाकर बताओ… इसलिए तुम्हें छोड़ा'
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने भी पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुभम, उसकी पत्नी और साली बैसरन गए थे, जो ऊंचाई पर स्थित है। हम 7 किलोमीटर पहले एक रेस्टोरेंट में रुके थे। वहीं आतंकियों ने शुभम से पूछताछ कर गोली मारी। उन्होंने यह भी बताया कि शुभम की पत्नी ने रोते हुए आतंकियों से कहा कि उसे भी मार दो, लेकिन आतंकियों ने कहा कि 'नहीं, तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं ताकि तुम जाकर मोदी को बता सको कि हमने क्या किया है।'

गृह मंत्री से मिल चुके हैं परिजन
शुभम के परिजनों ने श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और न्याय की मांग की है। परिवार का कहना है कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, पूरे देश की अस्मिता पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static