सिद्धार्थनगर में 28 सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्र फर्जी, बर्खास्त

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 12:26 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान 28 और सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद इन अध्यापकों के की बर्खास्तगी की नोटिस जारी की गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह गुरुवार को यहां बताया कि जिन सहायक अध्यापकों को बर्खास्तगी की नोटिस जारी की गई है उनमें 17 सहायक अध्यापक देवरिया जिले के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापकों को जारी नोटिस का समुचित जवाब न मिलने पर उनके बर्खास्तगी की कार्रवाई की गयी है।

इससे पहले जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे 38 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। बर्खास्त चार सहायक अध्यापकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static