VIDEO: संजीव जीवा की हत्या मामले में माफिया बदन सिंह बद्दो की घेराबंदी तेज, गठित SIT ने शासन को दी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 01:10 PM (IST)

संजीव जीवा की हत्या मामले में माफिया बदन सिंह बद्दो की घेराबंदी तेज, संजीव जीवा की हत्या की जांच के लिए गठित SIT ने शासन को दी प्रगति रिपोर्ट, बदन सिंह बद्दो के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के बाद SIT विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपेगी, शासन ने कचहरी परिसर में हुई हत्या में तीन सदस्य SIT की है गठित, पुलिस ने 2 सितंबर को हत्या आरोपी विजय यादव के खिलाफ दाखिल किया था आरोप पत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी बदन सिंह से रंजिश में हत्या का खुलासा, शूटर विजय यादव को 50 लाख रुपए में दी गई थी हत्या की सुपारी, बदन सिंह बद्दो का नाम शासन स्तर पर सूचीबद्ध माफिया में शामिल, 28 मार्च 2019 से फरार चल रहा बदन सिंह बद्दो, 5 लाख का इनामी है पश्चिमी यूपी का माफिया बदन सिंह।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static