VIDEO: दुल्हन की मांग से उजड़ा सिंदूर, शादी के चार दिन बाद पति की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 06:06 PM (IST)
रायबरेली: शादी के चार दिन बाद दूल्हे का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई...दुल्हन की हाथों की मेहंदी भी नहीं उतारा पाई थी और उससे पहले वो विधवा हो गई...शादी होने घर सब लोगों खुश थे...तो वहीं दूल्हा भी खुश था...जिसके बाद दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ गोकना गंगा घाट पर गया था...गंगा स्नान करने के बाद तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे...तीनों अपने गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी हादसा हो गया...ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह पहुंचाया...जहां डॉक्टरों ने शुभम और इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया...अतुल का बायां पैर टूटा है...उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है...वहीं मौके पर पहुंची थाना डीह की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...