SIR In UP: सनातन की आस्था के रंग से सराबोर हो गया SIR फॉर्म; मां के कॉलम पर साधु-संत भर रहे सीता, जानकी, कौशल्या का नाम

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 03:02 PM (IST)

SIR In Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान भरे जा रहे फॉर्म अब धार्मिक रंग ले रहे हैं। फॉर्म के “मां का नाम” वाले कॉलम में कई साधु-संत माता सीता, जानकी, कौशल्या और सुमित्रा का नाम लिख रहे हैं।

भाजपा के पूर्व सांसद ने की थी अपील 
इस पहल की शुरुआत हिंदू धाम पीठाधीश्वर और भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. राम विलास दास वेदांती ने की। उन्होंने सभी साधु-संतों से अपील की कि वे अपनी मां के नाम की जगह इन पूजनीय माताओं के नाम दर्ज करें। उनकी अपील के बाद संत-महंतों में यह चलन तेजी से फैल गया, और अब बड़ी संख्या में लोग फॉर्म में यही नाम लिख रहे हैं।

जरूरत पड़ने पर भेजा जाएगा नोटिस   
निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि फॉर्म में मां के नाम का सबूत देना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर आगे चलकर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भेजा जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static