‘सर प्लीज़ छोड़ दीजिए… मैंने कुछ नहीं किया’, छात्र गुहार लगाते रहे लेकिन दारोगा जी पीटते रहे, बोले- मैं डरता नहीं हूं चौकी के अंदर चलो दुरुस्त कर देंगे

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 06:55 AM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): “ये नज़ारा किसी एक्शन मूवी का क्लाइमैक्स नहीं… लबल्कि किदवई नगर चौकी के बाहर की असली कहानी है, जहां वर्दीधारी चौकी प्रभारी साहब ने ओवर स्पीड में जा रहे छात्रों को रोका, बाइक कब्ज़े में ली और फिर… शुरू हो गया थप्पड़ सीज़न 2025!” “छात्रों ने गलती पूछने की जुर्रत क्या की, दरोगा जी सिपाहियों ने गालियों और थप्पड़ों से ऐसा स्वागत किया मानो कोई दुश्मन फौज घुस आई हो।”
PunjabKesari
 “मैं किसी से नहीं डरता!”
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिसिया रौब का ऐसा नजारा सामने आया जिसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए.... ओवर स्पीडमें बाइक चला रहे छात्र को चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी को इतना ‘गंभीर अपराध’ लगा कि मामला ट्रैफिक नियमों से निकलकर सीधे थप्पड़-लातों की कक्षा में पहुंच गया। छात्र ने जब अपनी गलती जानने की कोशिश की तो चौकी प्रभारी और सिपाहियों ने गालियों से नवाजते हुए सड़क किनारे ही थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी। यही नहीं, दरोगा साहब बोले —  “मैं किसी से नहीं डरता!”और फिर छात्र को खींचकर चौकी के बाहर ही पीटा गया।
PunjabKesari
पुलिस महकमे में हड़कंप
छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अगर वीडियो न बनता तो शायद कोई यकीन ही न करता कि कानून सिखाने वाले ही कानून तोड़ने में आगे हैं।

छात्र रोते-बिलखते गुहार लगाते रहे 
“अंकल, सर… प्लीज़ छोड़ दीजिए… मैंने कुछ नहीं किया…” लेकिन चौकी इंचार्ज साहब ने एक न सुनी। उल्टा पीटने के बाद फरमाया, “परेशान न हो… अंदर चलो, सब ठीक कर देंगे।” जैसे ही मामला तूल पकड़ा, डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने अमित त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दे दिए। एसीपी बाबूपुरवा दिलीप सिंह के अनुसार, तीन पुलिसकर्मियों की करतूत वीडियो में साफ दिख रही है और मामले की जांच चल रही है। “अगर वीडियो न बना होता… तो न कोई सुनता, न कोई मानता। छात्र की पिटाई पर शायद वहीं चौकी के अंदर ‘दुरुस्ती’ हो जाती"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static