चिन्मयानंद मामले में SIT ने दाखिल की चार्जशीट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 01:29 PM (IST)

शाहजहांपुरः पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर लगे कानून की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों और उनसे रंगदारी मांगे जाने के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी।

करीब दो महीने लंबी चली जांच में एसआईटी ने 4700 पन्नों की केस डायरी तैयार की है। इसके अलावा दोनों मामलों में करीब 20-20 पन्नों की अलग चार्जशीट तैयार की है, जिससे कोर्ट को सुविधा हो सके। बुधवार को एसआईटी दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद को साथ लेकर सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने पहुंची। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात था।

सीजेएम कोर्ट में चिन्मयानंद की पेशी के बाद उनको जेल में वापस भेज दिया गया। उसके बाद रंगदारी की आरोपी छात्रा, उसके दोस्त संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर को जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। अब गुरुवार को SIT इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना जवाब दाखिल करेगी और 28 नवंबर को स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static