कपड़े का थैला और प्लास्टिक की बोरी लेकर घूम रहे थे 6 लड़के, पुलिस ने पूछा- इसमें क्या...फिर झांका तो कांप गई रूह; राज जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 12:24 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 6 लड़के रोजाना सड़कों पर एक कपड़े का थैला लेकर निकल जाते थे, लेकिन अपने आसपास लोगों को देखते ही नाटक करना शुरू कर देते थे। पुलिस को इसकी जानकारी होने पर वह झट से उनके पास पहुंच गई। फिर जैसे ही थैले के अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि थैले में एक-दो नहीं बल्कि कई जहरीले सांप हैं। 

नाट्य प्रस्तुति के लिए बेजुबानों का इस्तेमाल कर बंटोरते थे तालियां 
दरअसल, कानपुर में बेजुबानों को अपनी कमाई का जरिया बनाने वाले छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आड़ में बेजुबानों के साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार करते थे और लोगों की तालियां बंटोरते थे। जिसकी जानकारी वन विभाग को मिली तो गुजैनी पुलिस के साथ मिलकर टीम ने बड़ी कार्रवाई की। गुजैनी में पुलिस के सहयोग से लोहे के पुल के पास से छह लोगों को पाइथन, कोबरा, रैट स्नैक जैसे जहरीले सांपों के साथ हिरासत में लिया गया है। आरोपी सांपों का इस्तेमाल नाट्य प्रस्तुति के लिए करते थे। इनके पास से एक बाइक और कार भी मिली है। 

पुलिस ने बरामद किए 3 रैट स्नैक, कोबरा और रॉक पाइथन 
गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि वन विभाग की टीम की सूचना पर लोहे के पुल के पास ईको वैन की तलाशी लेने पर कपड़े के थैले से तीन रैट स्नैक, नीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बे में कोबरा और प्लास्टिक की बोरी से रॉक पाइथन बरामद हुए। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों की लिस्ट में दामोदरनगर निवासी मनोज गुप्ता, गौरव विश्वकर्मा, भरत वर्मा, शिवा, कैंडी शर्मा और अमन श्रीवास्तव शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static