बांदा के जंगल में मिला लापता किसान का कंकाल, जंगली जानवर के हमले से मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 09:07 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के घने जंगल में सोमवार को एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जंगल में चरवाहों ने सबसे पहले कंकाल देखा और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने घटनास्थल पर की सघन जांच, बरामद हुए कपड़े और जूते
पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह घेरकर जांच शुरू की। कंकाल के पास से कुछ कपड़े और जूते भी बरामद किए गए। बाद में परिजनों को बुलाकर पहचान कराई गई, जिसमें कंकाल की पहचान 50 वर्षीय किसान प्रकाश पटेल के रूप में हुई। परिजन बताते हैं कि प्रकाश पटेल 23 जुलाई से लापता थे। उन्होंने पहले भी पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कई दिनों तक खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया था।

परिजनों ने की कंकाल की पहचान, 23 जुलाई से लापता था किसान
परिजनों ने यह भी बताया कि प्रकाश पटेल जंगल के किनारे खेतों में झोपड़ी में रहते थे और वे ब्लड प्रेशर की बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थे। पुलिस का मानना है कि उनकी मौत जंगली जानवर के हमले या बीमारी की वजह से हो सकती है। कंकाल की हालत और हड्डियों के बिखरे होने से भी जानवरों के हमले की संभावना जताई जा रही है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा कंकाल, जांच में जंगली जानवर के हमले की संभावना
पुलिस ने कंकाल के सभी टुकड़े इकट्ठे कर उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की मर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल मामला जंगली जानवर के हमले का लग रहा है, लेकिन मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static