स्मृति ईरानी का हमला, कहा- लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटते रहे राहुल

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 10:32 AM (IST)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह ‘धर्म और जाति की राजनीति' करते हैं।

स्मृति ने कहा कि अमेठी के लापता सांसद ने विकास तो नहीं किया पर समाज को विखंडित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। 15 सालों से अमेठी पर जुर्म करने वाले राहुल लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाते एवं बांटते रहे। स्मृति ने आरोप लगाया कि अमेठी में कांग्रेस 'नोट बांटो, वोट पाओ' की राजनीति करती रही है, लेकिन इस बार अमेठी की आजादी का चुनाव है।

उन्होंने कहा कि जनता जाग चुकी है और इस बार लापता सांसद की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि 55 साल से यहां ‘नामदार लोग' हैं, लेकिन लोगों को ठीक से पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static