Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से स्मृति ईरानी आज भरेंगी पर्चा, भाजपा के कई दिग्गज चेहरे रहेंगे मौजूद

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 08:33 AM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी सोमवार को यानी आज (29 अप्रैल) को अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगी। अमेठी में नामांकन की आखिरी तारीख तीन मई है। वहीं इस सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि अमेठी सीट पर गांधी परिवार का सदस्य ही लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगा।

स्मृति ईरानी ने किए रामलला के दर्शन, राष्ट्र की प्रगति की कामना की
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नामांकन से एक दिन पहले रविवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और 'प्रधान सेवक' के अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की प्रगति की कामना की। उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किए और अमेठी के निवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ईरानी ने कहा कि आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया।

गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है अमेठी लोकसभा सीट
उल्लेखनीय है कि अमेठी लोकसभा सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। 1980  से इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है। उनकी मौत के बाद अमेठी सीट पर हुए उपचुनाव में राजीव गांधी ने जीत हासिल की। राजीव 1981 से लेकर 1991 तक यहां से सांसद रहे। उनके निधन के बाद कांग्रेस के सतीश शर्मा यहां से 1991 से लेकर 1998 तक सांसद रहे। 1998 में भाजपा के संजय सिंह ने सतीश शर्मा को चुनाव में शिकस्त दी। लेकिन 1999 में राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी ने संजय सिंह को चुनाव में हराया और 1999-2004 तक अमेठी की सांसद बनी रहीं। इसके बाद 2004 से 2014 तक तीन बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के सांसद बने, हालांकि 2019 के आम चुनाव में ईस्मृत ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हरा कर भगवा पताका फहराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static