गणतंत्र दिवस पर स्मृति ने अमेठीवासियों को दी सौगात, दिखाई 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक'

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 10:08 AM (IST)

अमेठीः गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठीवासियों को 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri The Surgical Strike) फिल्म दिखाने का इंतजाम किया। शहर में कई जगहों पर मोबाइल डिजिटल थिएटर के माध्यम से इस फिल्म की स्क्रीनिंग कराई गई।

इसकी जानकारी देते हुए अमेठी बीजेपी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि देश के वीर बहादुर जवानों के पराक्रम व शौर्य को दर्शाने वाली फिल्म गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति जी की प्रेरणा से मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर के माध्यम से दिखाई जा रही है, गौरवशाली क्षण। वहीं केंद्रीय मंत्री ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि बड़े गर्व के साथ आज पूरे अमेठी में यूरी सर्जिकल स्ट्राइक दिखाई जा रही है, इसके लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर मौका क्या हो सकता था। जय हिन्द की सेना।

उत्तर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर अपनी ताकत झोंकने के लिए सक्रिय नजर आ रही हैं। 2014 के चुनाव में नजदीकी हार झेलने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संसदीय क्षेत्र अमेठी पर लगातार फोकस है। ईरानी अमेठी में विकास कार्य पर नजर रखने के साथ ही नई योजना के क्रियान्वयन पर भी ध्यान देती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static