कांग्रेस के गढ़ पर BJP का फोकस, 4 जनवरी को अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 04:04 PM (IST)

अमेठीः 2014 के लोकसभा चुनाव में नजदीकी हार झेलने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पर लगातार फोकस है। ईरानी अमेठी में विकास कार्य पर नजर रखने के साथ ही नई योजना के क्रियान्वयन पर भी ध्यान देती हैं। इसी क्रम में वह एक बार फिर आगामी 4 जनवरी को अमेठी दौरे पर आएंगी।

बीजेपी के लोकसभा संयोजक राजेश मसाला ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति अपने इस दौरे पर अमेठी में आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी। उन्होंने कहा कि 10 बीघा क्षेत्र में बनने वाले इस विद्यालय से क्षेत्र को बहुत फायदा होगा। बता दें कि, पिछले 15 दिनों में उनका अमेठी का यह दूसरा दौरा है।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर अमेठी को स्मृति ईरानी ने 77 करोड़ रुपये की योजनाओं का बड़ा तोहफा दिया था। उन्होंने 1492 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण का वितरण भी किया था। साथ ही उन्होंने नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static