Sitapur: गरीब बच्चों के बीच पहुंचकर SO हनुमंत तिवारी ने मनाई दिवाली, बांटे कपड़े और मिठाइयां…चेहरे पर दिखीं खुशी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 06:22 PM (IST)
Sitapur News: सीतापुर जिले के रेउसा थाने के एसओ हनुमंत तिवारी ने इस बार दिवाली का त्योहार गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाकर मिसाल पेश की। उन्होंने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कपड़े और मिठाइयां बांटीं और उनके साथ दीप जलाकर दिवाली मनाई।

एसओ हनुमंत तिवारी खुद गरीब बस्तियों में पहुंचे और बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की। बच्चों ने जब पुलिस अधिकारी को अपने बीच देखा तो उनके चेहरे खिल उठे। तिवारी ने कहा कि “दीपावली का असली सुख तभी है जब हम किसी और के जीवन में रोशनी ला सकें।”

लोगों ने एसओ की इस पहल की खूब सराहना की और कहा कि यह दीपावली इंसानियत और करुणा का सच्चा उदाहरण बनी।

