Sitapur: गरीब बच्चों के बीच पहुंचकर SO हनुमंत तिवारी ने मनाई दिवाली, बांटे कपड़े और मिठाइयां…चेहरे पर दिखीं खुशी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 06:22 PM (IST)

Sitapur News: सीतापुर जिले के रेउसा थाने के एसओ हनुमंत तिवारी ने इस बार दिवाली का त्योहार गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाकर मिसाल पेश की। उन्होंने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कपड़े और मिठाइयां बांटीं और उनके साथ दीप जलाकर दिवाली मनाई।
PunjabKesari
एसओ हनुमंत तिवारी खुद गरीब बस्तियों में पहुंचे और बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की। बच्चों ने जब पुलिस अधिकारी को अपने बीच देखा तो उनके चेहरे खिल उठे। तिवारी ने कहा कि “दीपावली का असली सुख तभी है जब हम किसी और के जीवन में रोशनी ला सकें।”
PunjabKesari
लोगों ने एसओ की इस पहल की खूब सराहना की और कहा कि यह दीपावली इंसानियत और करुणा का सच्चा उदाहरण बनी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static