मासूम जानवरों से इतनी नफरत! व्यक्ति ने 5 कुत्तों को काटकर तालाब में फेंका
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:12 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक व्यक्ति मासूम जानवरों से इतनी नफरत करता है कि उसने पांच कुत्तों को काटकर तालाब में फेंक दिया। आज सुबह इन जानवरों के शव तालाब में पड़े मिले। इस घटना के बाद गांव वालों में आक्रोश फैल गया और पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की।
जानिए पूरा मामला
यह घटना अमीनगर सराय के गौसपुर गांव की है। गांव के पूर्व प्रधान समेत अन्य ग्रामीण रविवार को सिंघावली अहीर थाने में पहुंचे। सभी ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि उनके गांव के एक शख्स ने पांच कुत्तों को काट कर तालाब में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि वो व्यक्ति रात में घर से निकलकर खेतों से गन्ने, लहसुन समेत अन्य सब्जी चोरी करके ले जाता है। गांव के बाहर जाने वाले रास्ते में कुत्ते बैठे रहते हैं, जो रात को आवागमन करने वाले पर भौंकते है।
रात में भौंकने से हो रही थी परेशानी
गांव वालों ने बताया कि उस व्यक्ति को चोरी करने में इससे परेशानी होती थी। जब उस पर कुत्ते भौंकते थे तो उसे पकड़े जाने का डर रहता था। लेकिन, बीते दो दिन से कुत्तों की कोई भी आवाज नहीं आई। जिसके बाद रविवार को लोगों ने देखा कि पांच कुत्तों के शव तालाब में पड़े हुए है। शवों को देखकर लोग काफी गुस्से में आ गए और शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।