Akhilesh Yadav on Mayawati:तो क्या हो जाएगा मायावती-अखिलेश का गठबंधन,अखिलेश ने कही ये बड़ी बात!
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 09:50 PM (IST)

UP DESK: पटना की बड़ी बैठक से लौटे अखिलेश यादव एकदम फायर मोड में नजर आ रहे हैं। अखिलेश का दावा है कि जो गठबंधन का ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा है वो बीजेपी को शर्मनाक हार से लाल कर देगी। ऐसे में सवाल बड़ा था कि आखिर गठबंधन का ये ब्लू प्रिंट कैसा है कौन-कौन इसमें है। क्या पटना के साथी ही या और भी कोई दल जिसमें सबसे पहले नाम आया मायावती का तो अखिलेश यादव ने उनके गठबंधन में मायावती के शामिल होने को लेकर बड़ी बात कह दी।
अखिलेश यादव का दावा है कि पटना में महज दलों का जुटान नहीं हुआ बल्कि दिलों का मिलान भी हुआ। ऐसे में अखिलेश यादव से मायावती को लेकर भी सवाल पूछा गया कि क्या उनके गठबंधन में बसपा का भी मिलन होगा। क्या अखिलेश और मायावती के दल और दिल मिलेंगे तो उन्होंने कहा कि प्लीज वेट एंड वॉच। लेकिन अखिलेश यादव मायावती को लेकर जो कुछ भी कहते हैं उसमें वो कॉनफिडेंस नजर आते हैं। तो क्या अखिलेश यादव को भी मायावती का साथ मिलने की उम्मीद बढ़ी है। क्या पटना बैठक में मायावती को भले ही न बुलाया गया हो, उनकी विपक्षी एकता की बैठक से दूरी हो, क्या कोई चर्चा मायावती को लेकर भी हुई है। जिसकी वजह से अखिलेश यादव इतनी सहजता के साथ मायावती को लेकर बयान दे रहे हैं।
वैसे मायावती ने विपक्ष की पटना बैठक से पहले अपना रुख बदलती हुई नजर आई थी। 21 तारीख की बैठक के बाद भी उन्होंने बड़ा संदेश भी दिया था और 23 तारीख वाली बैठक में मानों दिलचस्पी भी दिखाई थी। क्योंकि बार- बार ये कहा जाता है कि बीजेपी के खिलाफ बनने वाला कोई भी गठबंधन यूपी में बिन मायावती के अधुरा है। ऐसे में क्या वाकई में 2024 के चुनाव में आते-आते हालात बदल जाएंगे।2019 की तरह ही ये दल साथ आ जाएंगेऔर जिस तरह से मायावती को लेकर अखिलेश सहज दिखाई दे रहे हैं, उससे कुछ बड़ा होने वाला है। वैसे आपको बता दें कि इस दौरान अखिलेश यादव ने सभी दलों को एक बड़ा दिल रखने का संदेश भी दिया। क्या अब बीजेपी का विजय रथ रुक जाएगा। देखना होगा की आने वाले वक्त में क्या कुछ नया होता है।