लॉकडाउन में गरीबों को राशन बांटते समय सोशल डिस्टेंस का रखा गया ख्याल

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 06:25 PM (IST)

मऊः देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है, जिसमें गरीबों के लिए जिला प्रशासन और पुलिस खाने की व्यवस्था कर रही है। हालांकि प्रशासन के साथ संस्था, समाजसेवी सहित सभासदों ने भी गरीबों के लिए पहल कर दी है।

वहीं मऊ जिले के गालिबपुर मुहल्ले के वार्ड नम्बर-1 के सभासद इन्द्रदेव प्रसाद ने अपने वार्डो में किसी भी गरीब को भूखा नहीं रखने की बात कही है। साथ ही आज गरीबों में सभासद इन्द्रदेव ने राशन बांटा। इतना ही नहीं थाना सरायेल्ख्न्सी के थानाध्यक्ष डीके श्रीवास्तव सहित हेलो किड्स विन्ग्सं की प्रबन्धक ज्योत्सना ने भी सभासद के साथ गरीबों में राशन बांटा।

हालांकि राशन बांटते समय थानाध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ने सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा।  साथ ही लोगों से अपील भी की कि अपने घरों से बाहर न निकलें। बल्कि हम जिसका नाम लेंगे वहीं घर से बाहर आयेगा और अपना राशन लेकर जाएगा। वहीं सभासद इन्द्रदेव प्रसाद ने कहा कि हम अपने वार्ड में राशन गरीबों में बटवा रहे है। साथ ही हमारे रहते कोई भी गरीब भूखा नही रहेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static