अयोध्या मामले के पैरोकारों ने माना, समाधान सिर्फ न्यायालय के पास

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 05:31 PM (IST)

अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन अयोध्या मामले को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस विचार से सहमति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार मंदिर-मस्जिद विवाद पर न्यायालय के फैसले का इंतजार करेगी। 

PunjabKesariमहंत धर्मदास ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मुकदमे की दिन प्रतिदिन सुनवाई हो क्योंकि लंबे समय से हम इंसाफ के इंतजार में हैं। किसी भी सरकार में दम नहीं है कि इस मामले में कोई अध्यादेश ला सके। इसका फैसला सिर्फ न्यायालय ही कर सकती है।

PunjabKesariमणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि जिस प्रकार से रामजन्मभूमि के मुकदमे में सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है, उससे देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान हुआ है। जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट इस मुकदमे पर अपना फैसला सुनाए। 

PunjabKesariवहीं विवादित भूमि पर विराजमान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि हम आशा लगाए बैठे थे कि रामलला मामले में सुनवाई शुरू होगी, लेकिन इस मसले पर सुनवाई न होने से निराशा ही हाथ लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static