हिंदू लड़की को किसी ने छेड़ा... एक मुस्लिम महिला से करूंगा बलात्कार, भगवा वस्त्र पहने महंत का विवादित बयान, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 02:19 PM (IST)

सीतापुर: भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति का कथित तौर पर एक समुदाय के खिलाफ नफरती भाषण और ‘‘बलात्कार की धमकी'' देने का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि नफरती भाषण वाला दो मिनट का वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के तौर पर पहचाने गए व्यक्ति ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक जुलूस निकाला था।
उक्त वीडियो में बजरंग मुनि दास को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर किसी हिंदू लड़की को किसी खास समुदाय का व्यक्ति छेड़ता है तो वह खुद उस समुदाय की एक महिला से बलात्कार करेगा। उक्त व्यक्ति ने कुछ और आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। आरोप है कि जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो उक्त व्यक्ति ने लाउडस्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया। वीडियो में उक्त व्यक्ति यह कहते सुना गया, ‘‘मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा।''
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद सीतापुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राजीव दीक्षित द्वारा जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद