बेटे ने पिता की हत्या की सुपारी दी, कहा- आश्रम में 25KG सोना, मारकर लूट लो, गए सोना लूटने पुलिस ने किया एनकाउंटर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 10:07 PM (IST)

Mathura News: मथुरा में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या की सुपारी दे दी। बेटे से बदमाशों से कहा आश्रम में 25 किलो सोना है... पिता को मार कर लूट लो.। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर दोस्त ने बदमाश इक्ट्‌ठे किए। बिहार से शूटर बुलाए गए फिर पुलिस लिखी गाड़ी से वारदात को अंजाम देने के लिए वृंदावन पहुंच गए। हालांकि वृंदावन पुलिस को इसकी भनक लग गई.। तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार को पुलिस का बदमाशों से एनकाउंटर हुआ। इस दौरान 4 बदमाशों को पैर में गोली लगी। पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद ही इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया। वहीं जब पूरे मामले से राज का पर्दा हटा तो पुलिस भी हैरान रह गई।
PunjabKesari
11 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
दरअसल, मथुरा की वृंदावन पुलिस, एसओजी फिरोजाबाद और मथुरा सर्विलांस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर पिता की हत्या करने के लिए भेजे गए 11 बदमाशों को वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव खादर के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस अवैध शस्त्र एवं नगद पैसों के साथ कई मोबाइल बरामद किए। पुलिस के मुताबिक किशोरी कुंज आश्रम विवाद में अपने ही पिता स्वामी राज की हत्या करने और आश्रम में डकैती डालने के लिए बेटे केशवदास द्वारा बदमाशों को भेजा गया था। पुलिस को मुखबिर द्वारा इसकी जानकारी मिली तो जाल बिछाकर 11 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
स्वामी राज और बेटे केशवदास के बीच चल रहा था विवाद
जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी कुंज आश्रम का विवाद काफी समय से चला आ रहा है। स्वामी राज और उनके बेटे केशवदास के बीच ये विवाद चल रहा था। केशवदास सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए बिहार से आया हुआ था, उसने अपने पिता की हत्या और आश्रम में डकैती डलवाने के उद्देश्य से अपने कुछ साथियों को भेजा था। इसकी सूचना फिरोजाबाद की एसओजी टीम एवं सर्विलांस टीम और वृंदावन पुलिस को हो गई। इस सूचना पर वृंदावन पुलिस, एसओजी फिरोजाबाद और स्वाट टीम ने मिलकर उनकी घेराबंदी की। खादर गांव में इनकी घेराबंदी की गई तो इन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। बचाव में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी इस घटना में चार अभिक्तों के पैरों में गोली लगी है जो घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद न सिर्फ बदमाशों का पता चला बल्कि पिता और पुत्र के रिश्ते पर भी कई सवाल उठते हैं। सवाल ये की क्या सिर्फ दौलत के लिए कोई बेटा अपने ही पिता की जान ले सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static