दिनदहाड़े लूट, रात में मुठभेड़! CCTV से वायरल हुआ लूट का मास्टरमाइंड नसीमुद्दीन अब सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 12:43 PM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस और एक कुख्यात लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी नसीमुद्दीन लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।

इंदिरापुरम में पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नसीमुद्दीन किसी वारदात की फिराक में इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की और जैसे ही आरोपी को रोका गया, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें नसीमुद्दीन घायल हो गया।

फायरिंग के बाद दबोचा गया नसीमुद्दीन, लूट की कई  वारदातों में था शामिल
बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस, करीब 48,750 रुपए नकद और एक चोरी की बाइक बरामद की है, जिसे वह वारदातों में इस्तेमाल करता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 20 अप्रैल को दिल्ली में हुई दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी घटना में उसका हाथ था, जिसकी जांच के दौरान ही यह गिरफ्तारी हुई।

पिस्टल, नकदी और चोरी की बाइक बरामद, अस्पताल में भर्ती आरोपी की कुंडली खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और अपराध पर लगाम लगाने के लिए सख्त अभियान जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static