Road Accident: ट्रक और कार की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, घर में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 07:29 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में रांची-रीवा राजमार्ग पर कोलिनडूबा गांव के पास सोमवार को एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव का रहने वाला नागेश्वर गुप्ता (48) अपनी पत्नी मुन्नी देवी (42) और दो बच्चों के साथ एक धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए हरनाकछार गांव पहुंचा था।

चंदेल के मुताबिक, अनुष्ठान पूरा होने के बाद परिवार देर रात अपने घर के लिए रवाना हुआ था, तभी हरनाकछार गांव के पास उनका वाहन सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चंदेल के अनुसार, घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- गर्लफ्रेंड को मिलने घर बुलाया...फिर चाकू से रेत दिया गला, 12वीं में थी छात्रा

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर आज यानि सोमवार को एक ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। युवती की लाश आरोपी के घर से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि मिलने आई युवती से किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बादन गुस्साए प्रेमी ने चाकु से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static