Sonbhadra News: अपहरण के आरोप में पूर्व विधायक के पुत्रों समेत 5 पर मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 04:11 PM (IST)

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता के अपहरण के आरोप में अपना दल के पूर्व विधायक हरिराम चेरों के 2 पुत्रों समेत 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
19 वर्षीय युवती को घर से जबरन उठा ले गए थे आरोपी
दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता की मां ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी थी कि पूर्व विधायक हरिराम चेरों के पुत्र मंगलम चारों और राहुल चेरों अपने मित्र प्रियांशु, रामपूजन और एक अज्ञात के साथ एक जुलाई को उसके घर आए और उनकी 19 वर्षीय पुत्री को घर के बाहर से उस समय जबरन उठाकर कर ले गए जब वे अपने भाई के साथ बाहर बैठी थी।
ये भी पढ़ें...
- हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस, अवैध रूप से कट्टी घर से लगभग 300 किलो मीट बरामद
- Moradabad News: यूपी पुलिस का रंगीन मिजाज दारोगा! आधी रात में करता था महिला सिपाहियों को व्हाट्सएप कॉल.... SSP ने किया लाईन हाजिर
पीड़िता ने पूर्व विधायक पर लगया धमकी देने का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस मामले में पूर्व विधायक हरिराम चेरों से शिकायत कि तो उन्होंने धमकाया। पीड़िता ने बताया कि इसी वर्ष उसकी पुत्री की शादी मध्य प्रदेश में हुई है। पुलिस ने देर रात इस प्रकरण में विधायक के दो पुत्रों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।