Sonbhadra News: कोन बमबारी मामले में 20 साल से फरार दो नक्सली गिरफ्तार, पीपुल्स वार संगठन के हैं सदस्य

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 12:40 AM (IST)

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के कोन थानाक्षेत्र में पुलिस ने करीब 20 वर्ष पहले क्षेत्र में हुई बमबारी के मामले में घटना के बाद से ही फरार दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डा. यशवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि नक्सली संगठन पीपुल्स वार ग्रुप द्वारा 2003 में कोन थाना क्षेत्र में बमबारी की गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गये थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों की पहचान छोटेलाल और आदित्य के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि ये दोनों नक्सली इस बमबारी में शामिल थे और घटना के बाद से ही दोनों अभियुक्त फरार थे। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
PunjabKesari
एसपी ने बताया कि रविवार देर रात कोन पुलिस ने दोनों नक्सलियों-- छोटे लाल (सोनभद्र) एवं आदित्य (रोहतास-बिहार) को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static