सोनभद्र में उम्भा गांव के 292 लाभार्थियों को ''मुख्यमंत्री आवास योजना'' के तहत मिलेगा घर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 08:53 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आये सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में 292 पात्र लाभार्थियों को ‘मुख्यमंत्री आवास योजना' के तहत घर देने का फैसला किया है।
सरकारी विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया, ''सोनभद्र जिले में विकास खण्ड घोरावल की ग्राम पंचायत मूर्तिया के राजस्व ग्राम उम्भा में भूमि विवाद की घटना के बाद इस गांव के 292 पात्र लाभार्थियों को ‘मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण' के अन्तर्गत घर देने का निर्णय किया गया है।'' विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्बंध में आगे की कार्रवाई के लिए आयुक्त (ग्राम विकास) को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उम्भा गांव में आदर्श सहकारी कृषि समिति की भूमि को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। प्रधान पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे, धारदार हथियार और बंदूक से दूसरे पक्ष के 10 लोगों की हत्या कर दी थी और घटना में 24 से अधिक लोग घायल हुए थे।