सपा बसपा कांग्रेस ये सभी एक ही थैले के चट्टे बट्टे हैं - कानपुर में विपक्ष पर बरसे योगी
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 06:01 PM (IST)
कानपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए सीएम योगी इन दिनों प्रचार की कमान संभाल रखी है। इसकी कड़ी में आज कानपुर की सीसामऊ विधान सभा सीट पर पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सपा, बसपा, कांग्रेस, पर मुख्यमंत्री ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं इन से उपचुनाव में सावधान रहने की जरूरत है।
योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आप ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रस्ताव को देखा है कि फिर से 370 बहाल करने के लिए प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह का बिना नाम लिए कहा कि नेता जी' हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे...कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है... अब समाजवादी पार्टी, कांग्रेस की गोदी में जाकर खेल रही है... कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक सहित bjp के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- 'हर बूथ पर खिलेगा विकास और राष्ट्रवाद का कमल' अलीगढ़ में सपा पर गरजे सीएम योगी
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए सीएम योगी इन दिनों प्रचार की कमान संभाल रखी है इसकी कड़ी में आज जनपद अलीगढ़ की खैर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा पर बारी बारी से जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के एमडी, एमएस की 50 प्रतिशत सीट मुसलमानों को आरक्षित होती है।