''सपा बसपा की सरकार ने मछुआ समाज का हक मारा, भाजपा कर रही विकास'': डॉ. संजय निषाद

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 09:36 AM (IST)

जौनपुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार मछुआ समाज का उत्थान कर रही है। डॉ. संजय कुमार निषाद कल यानी रविवार को जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के बूढुपुर गांव में पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा बसपा की सरकारों ने मछुआ समाज का हक मारते हुए कानून बनाया कि जो भी समाज मछली पालन करेगा वही मछुआ समुदाय का माना जाएगा, किंतु मेरे प्रयास से वर्तमान सरकार ने इस काले कानून को निरस्त किया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने आह्वान किया कि निषादों का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिन भी सरकारों ने निषाद समाज के साथ छल लिया उसे सत्ता से हटाने का एक काम निषाद समाज ने किया। वहीं, विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने कहा कि मुझे विरासत में एक बीमारू विधानसभा मिली थी। बीते दो दशकों में क्षेत्र में एक भी बड़ा काम नहीं हुआ। पिछले डेढ़ सालों में शाहगंज बाईपास, शाहगंज बस डिपो का कायाकल्प, शाहगंज रेलवे स्टेशन, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय,गैरवांह में एथेनॉल प्लांट की स्थापना सहित दर्जनों सड़कों सहित पुल-पुलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

PunjabKesari
इस दौरान वर्षो से जर्जर सरायमोहिउद्दीनपुर-बूडूपुर मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया गया। सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्रमणि निषाद, डॉ अमित निषाद, संगठन अध्यक्ष प्रेम नारायण निषाद आदि ने भी संबोधित किया तथा मंच पर मुख्य रूप से बाबूराम निषाद, सुरेंद्र निषाद, चंदन निषाद, बेचन सिंह,रिगन सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन चंद्रेज निषाद ने किया तथा आभार विधायक रमेश सिंह ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः 'मिसाइल बनाने का भरोसा दिलाया था, उन्होंने आज तक सुतली बम भी नहीं बनाया', अखिलेश का भाजपा पर तीखा प्रहार
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जातीय जनगणना की वकालत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लोगों को उनकी जातियों के आधार पर समानता से वंचित करके संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। फिरोजाबाद के टूंडला में पाल, बघेल और धनगर समाज की मंडलीय महा पंचायत को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यादव ने कहा, “आज पूरे देश के लोग जातीय जनगणना के पक्ष में आ गए हैं। भाजपा के लोगों ने मंडल आयोग तथा संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ करने का काम किया है।”​​​​​​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static