Lok Sabha Elections 2024: कैराना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने किया मतदान

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 02:53 PM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में आज से 47 दिन के महापर्व की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है जो शाम को 6 बजे खत्म होगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार इकरा हसन ने कैराना के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने श्रीपाल सिंह और बीजेपी ने प्रदीप कुमार को मैदान में उतारा है।

PunjabKesari

सपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने डाला वोट, बूथ से बाहर आते ही लोगों से की ये अपील
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हो गया। यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान नगीना लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपना वोट डाला है। उन्होंने KM इंटर कॉलेज धामपुर में बूथ नंबर 71 पर अपना मतदान किया। वोट डालने के बाद सपा प्रत्याशी ने लोगों से वोट की अपील की है।

PunjabKesari

मुजफ्फरनगर में वोट डालने पहुंची दुल्‍हन, कहा- वोट डालना हर नागरिक का अधिकार
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। लोग बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। इसकी एक बानगी मुजफ्फरनगर में देखने को मिली है। जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपना वोट डालने के लिए मुजफ्फरनगर में मतदान केंद्र संख्या 193-194 पर एक दुल्हन पहुंची। दुल्‍हन ने कहा कि चुनाव में वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है। मैं यहां अपने चाचा को पूरा समर्थन देने आई हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static