''सपा ने साल 2022 के उप्र विधानसभा चुनाव में हमें धोखा दिया''- ओम प्रकाश राजभर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 04:14 PM (IST)

UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्हें धोखा दिया। राजभर आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसके पहले उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछले साल उप्र विधानसभा चुनाव में सीट देने के मामले में उन्हें धोखा दिया। उन्होंने 13 सीट पर अब्बास अंसारी सहित अपने उम्मीदवार दिए, लेकिन चुनाव चिन्ह हमारा था। हम राजग की बैठक के बाद उनके बारे में चर्चा करेंगे और इसके अनुसार कार्य करेंगे।''

PunjabKesari

बता दें कि अब्बास अंसारी माफिया सह राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे हैं, जो जेल में बंद हैं। राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उनके विधायकों की संख्या 47 थी और पिछले साल उप्र विधानसभा चुनाव में उनके विधायकों की संख्या 125 तक पहुंच गई, लेकिन इस बार वह उप्र में जीत नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘संजय निषाद कुछ वोट काटेंगे, अनुप्रिया पटेल और दारा सिंह चौहान वोट काटेंगे जबकि मैं समाजवादियों के बाकी के वोट काटूंगा और अखिलेश यादव पास सिर्फ विपक्ष की जगह बचेगी।''

PunjabKesari

क्या उन्होंने कैबिनेट में कोई पद मांगा है?
इस सवाल पर राजभर ने ना में जवाब दिया। अगले साल संसदीय चुनाव गाजीपुर से लड़ने की चाहत या मंत्री बनने की ख्वाहिश से जुड़ी अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ये सब अफवाह है।'' राजग की बैठक में हर दल देश के विकास, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की बेहतरी की बात करेगा और इसी राह पर आगे बढ़ेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में शामिल राजभर जाति के बीच अपनी पकड़ रखने वाली सुभासपा का पूर्वी उप्र की कई विधानसभा और लोकसभा सीट पर प्रभाव है।

PunjabKesari

राजभर के बिना यूपी में नहीं जीत सकते अखिलेशः अरविंद राजभर
बैठक में भाग लेने के लिए ओपी राजभर के साथ दिल्ली जा रहे उनके बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि राजग के साथ उनका गठबंधन 2017 में भी था, लेकिन कुछ मुद्दों के कारण खत्म हो गया, लेकिन इस बार उन मुद्दों को सुलझाकर फिर से गठबंधन किया गया है। विपक्ष की बैठक को लेकर अरविंद राजभर ने कहा कि इस बैठक का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का कोई मतलब नहीं रह गया है क्योंकि वह पहले ही हार चुके हैं, वह ओपी राजभर के बिना उप्र में नहीं जीत सकते। अब्बास अंसारी के मुद्दे पर अरविंद ने कहा कि इस मामले में कोई भी फैसला पार्टी की ‘कोर कमेटी' की बैठक के बाद लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static