उपचुनाव: SP ने घोषित किए 10 प्रत्याशी, रालोद के खाते में डाली इगलास सीट

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 05:29 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया, जबकि इग्लास सीट से पार्टी ने रालोद प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है।

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जारी सूची के अनुसार गंगोह सीट से इंद्रसेन, रामपुर से डॉ. तंजीन फातिमा, लखनऊ कैंट से मेजर आशीष चतुर्वेदी, कानपुर की गोविंदनगर सीट से सम्राट विकास, बांदा की मानिकपुर सीट से डॉ. निर्भय सिंह पटेल, प्रतापगढ सदर से बृजेश पटेल, जैदपुर से गौरव कुमार रावत, अम्बेडकरनगर के जलालपुर से सुभाष राय, बलहा से किरन वर्मा और घोसी से सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविंदनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर और बलहा सीट पर चुने गए विधायकों के इस साल लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रिक्त हुई हैं। इसके अलावा घोसी सीट यहां से विधायक रहे फागू चौहान के बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद उनके इस्तीफे के कारण खाली हुई है। इन सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static