UP Election Result 2022: सपा ने चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, मतगणना का Web कास्टिंग लिंक उपलब्ध कराने की उठाई मांग
punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 07:08 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना की वेब कांस्टिग कराये जाने तथा वेब कांस्टिग का ‘लिंक‘ राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को कहा कि मौजूदा चुनाव में प्रदेश के सभी जिलों की हर विधान सभा में मतदान के दिन 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकांस्टिग कराई गई है। वेबकांस्टिग का लिंक केन्द्रीय निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था। आयोग के अधिकारी मतदान को ‘‘लाईव‘‘ देख रहे थे।
उसी प्रकार दस मार्च को हर विधान सभा में मतगणना की वेबकांस्टिग कराई जाय तथा उसका ‘‘लिंक‘‘ राजनैतिक दल मतगणना को ‘‘लाईव‘‘ देख सके, जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न हो सके।