सपा जिलाध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट लिख CM और डिप्टी CM को दी धमकी, चुनाव आयोग को बताया जातिवादी

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 06:08 PM (IST)

हरदोई (मनोज तिवारी) : समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक तरफ जहां अपनी पार्टी व सपा नेताओं की छवि सुधारने के लिए मेहनत कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ उनके नेता सपा की लुटिया डुबोने के लिए उतारू है। ताजा मामला हरदोई का है। जहां के सपा जिलाध्यक्ष ने यूपी के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम को फेसबुक पर धमकी देने के साथ ही चुनाव आयोग को जातिवादी बता दिया। सपा जिलाध्यक्ष इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देने के साथ ही उन्हें जेल भेजने की भी धमकी दी।
 
सपा जिलाध्यक्ष ने फेसबुक पर किया विवादित पोस्ट
जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट करते हुए यूपी के CM और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक को धमकी दी है। सपा जिलाध्यक्ष ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यूपी में जितने भी पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री जी के इशारे पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे है सपा सरकार बनते ही ऐसे पुलिस अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर जेल भेजेंगे साथ ही मुख्यमंत्री योगी, उपमुख्यमंत्री पर ऐसी कार्रवाई करेंगे कि बीजेपी वाले जन्मों तक याद करेंगे।

चुनाव आयोग को बताया जातिवादी
इससे पहले भी सपा जिलाध्यक्ष ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उसने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए है। जिलाध्यक्ष की इस पोस्ट में लिखा गया है कि चुनाव में यादव जाति के पुलिस व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी नहीं लगेगी सोंचो जरा बीजेपी सरकार के साथ साथ चुनाव आयोग भी जातिवादी है। बीजेपी से बड़ा कोई जातिवादी नहीं हो सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static