हर मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति करती है सपा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने अखिलेश पर बोला हमला
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 01:47 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर कहा, सपा का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए जेहादियों को खुला समर्थन देना है। लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद—हर मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति, क्या यही अखिलेश यादव के समरसता का दावा है? क्या यही PDA है? सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है।
सपा का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए जेहादियों को खुला समर्थन देना है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 3, 2024
लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद—हर मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति,
क्या यही श्री अखिलेश यादव के समरसता का दावा है? क्या यही PDA है?
सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है।…
आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 रिक्त विधानसभा सीटों में से अयोध्या जिले की मिल्कीपुर को छोड़कर 9 पर 13 नवंबर को मतदान होगा। सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी सांसद डिंपल यादव, अवधेश प्रसाद और जया बच्चन भी शामिल हैं। समाजवादी पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रमुख नेता आगामी चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में सक्रिय रूप से प्रचार करेंगे। चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर को छोड़कर उत्तर प्रदेश की 10 रिक्त विधानसभा सीटों में से नौ पर 13 नवंबर को उपचुनाव की घोषणा की है। मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर और कटेहरी सहित नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
ये भी पढ़ें:- 'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे'.... CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसमें धमकी देने वाले अज्ञात शख्स की ओर से कहा गया है कि अगर सीएम योगी ने 10 दिनों में अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से यह धमकी भरा संदेश मिला है।