सपा यूपी को जातीय वैमनस्यता की आग में झोंकने की साजिश कर रही: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 03:32 PM (IST)

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले यूपी बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश को जातीय वैमनस्यता की आग में झोंकने की साजिश कर रही है। सपा को सिर्फ सत्ता और सिंहासन का लालच है।
उन्होंने कहा कि सपा दलितों, शोषितों, पीडि़तों, वंचितों, गरीबों की कभी हित-चिंतक नही रही। चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हमेशा से देवी-देवताओं के खिलाफ बोलने और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने की रणनीति रही है। अब तो साबित हो गया है कि सपा प्रमुख ने सुनियोजित साजिश के तहत अपने सिपहसालार से रामचरित मानस के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां करवायीं।
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि रामचरित मानस को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले अपने सिपहसालार के साथ मिलकर जिस तरह के नारे उन्होंने रायबरेली में अपनी सभा में लगवाये, उससे सपा का मूल चरित्र जनता के सामने आया है। समाज के सभी वर्ग के लोगों के मन से सपा के कुशासन का भय अब भी नहीं निकला है। जनता सपा की समाज को बांटने और राज करने वाली सोच को कभी भी समर्थन नही देगी। नगरीय निकाय चुनाव और 2024 के लोक सभा चुनाव में जनता भाजपा को ही अपना आशीर्वाद देगी।