सपा नेता ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- बाबा साहब के विचारों और उनकी सोच का अपमान कर रही है भाजपा

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 06:39 PM (IST)

अमेठी: समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत 'डबल इंजन' की सरकार को संविधान विरोधी बताते हुए शनिवार को कहा कि यह बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों और उनकी सोच का अपमान कर रही है। अमेठी के घटकौर में समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा को संविधान विरोधी करार दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा देश में सामंतशाही व्यवस्था लागू करना चाहती है और उसे संविधान में भरोसा नहीं है। पाल ने कहा कि जिस संविधान को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने बनाया है, वो संविधान खतरे में है और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य की सरकार बाबा साहब के विचारों और उनकी सोच का अपमान कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संविधान बचाने की मुहिम छेड़ दी है और आज इसी के तहत समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर इस सामंतवादी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन कर रहे हैं।

पाल ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां पर सभी धर्मों का सम्मान होता है और सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं, त्योहार मनाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने का काम कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static