त्यागी जाति को लेकर टिप्पणी करना सपा नेता को पड़ा भारी, साजन के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 07:08 PM (IST)

गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील यादव साजन के खिलाफ एक टीवी बहस के दौरान कथित तौर पर पूरे त्यागी जाति को निशाना बनाने वाली टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कामेश्वर त्यागी नाम के एक व्यक्ति ने मंगलवार रात सिहानी गेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। त्यागी ने अपनी शिकायत में कहा कि साजन के बयान से त्यागी समाज की छवि खराब हुई है । साजन ने सोमवार को कथित रूप से विवादित बयान दिया था और बहस की वीडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके चलते त्यागी समुदाय ने सपा नेता के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था । साजन ने कहा था कि त्यागी महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं ।

 उन्होंने यह बयान हाल ही में एक महिला के साथ बदसुलूकी करने के कारण चर्चा में आये श्रीकांत त्यागी के संबंध में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दिया था । श्रीकांत त्यागी पर नोएडा में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था । यह बयान एक समाचार चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था। दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार, सपा नेता ने यह भी कहा कि भाजपा से जुड़े लगभग सभी त्यागी नेता महिला विरोधी हैं। श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था । अपर पुलिस अधीक्षक (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि सपा प्रवक्ता साजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static