सपा नेता मनीष यादव को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, कथावाचकों को लेकर की थी टिप्पणी
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 05:37 PM (IST)
इटावा (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता मनीष यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने अपने पत्र के जरिए निष्कासित की जानकारी दी है। आरोप है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर ये कार्रवाई की गई है।
हालांकि मनीष यादव चोटी कांड मामले में पार्टी विरोधी बयान था। नेता ने बयान दिया था की जो चोटी काटी गई थी यादवों कथावाचकों की अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाया था पार्टी कार्यालय में दोनों कथावाचकों बुलाकर हारमोनियम तबला बजाया यह गलत किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को खुद उनके घर जाना चाहिए से ना कि उन्हें बुलाना चाहिए था। इस बयान के बाद मनीष यादव सुर्खियों में आये थे। पार्टी लाइन से हटकर दिए गए बयान के बाद एक्शन हुआ है।
गाड़ी से समाजवादी पार्टी का झंडा हटाता हुआ ड्राइवर
कथावाचकों को लेकर मनीष यादव ने दिया था ये बयान
मनीष यादव ने दांदनपुर गांव में हुई घटना पर कहा कि जिसने गलत किया है उस पर कार्रवाई की गई है। कुछ राजनैतिक लोग यादव और ब्राहाम्ण को लड़ाने का काम कर रहे है। आप देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे और जाति की बात करोगे। राजनैतिक लोगो को दोनो पक्षो की तरफ खड़ा होना चाहिए। पीडीए किस ग्रंथ से निकला है
पीडीए से किसी का भला होने वाला नही है। जो नेता जी ने बड़े बड़े नेताओं को आगे बढ़ाया है जो नेता जी की परंपरा को लेकर चलेगा तो बढ़ेगा और जो तोड़ेगा वो पार्टी ज्यादा दिन तक चलने वाली नही है। अखिलेश यादव ने एक पक्ष को बुलाया है अगर समाजिक होते तो दोनो पक्षो को बुलाना चाहिए। जिस कथा को खंडित किया गया है उसी गांव में ब्राह्मण समाज के लोग यादव से ही कथा वाचक से ही कराने जा रहा है।